घर की दहलीज पर 15 सेकंड में गई जान रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला जानें डिटेल

Mahoba News : महोबा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की उसके ही घर में महज 15 सेकंड में मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

घर की दहलीज पर 15 सेकंड में गई जान रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला जानें डिटेल
महोबा. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की महज 15 सेकंड में दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत का लाइव वीडियो मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में युवक लकड़ी का बांस लेकर जा रहा है. तभी बांस मकान के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में छू जाने से उसकी महज 15 सेकेंड में तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. तो वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके की है. जहाँ मंगलवार दोपहर चांदों गांव का रहने वाला देवेंद्र पुत्र रामचरण उम्र 35 वर्ष यशोदा नगर में रहने वाले अपने ममेरे भाई सुरेन्द्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. बताया जाता है कि हर वर्ष अषाढ़ माह में सुरेंद्र सिंह राजपूत परिवार के कल्याण, सुख,समृद्धि के लिए बब्बा जू के मंदिर में पूजा अर्चना और प्रसाद चढ़ाने जाते हैं. इस परंपरा के तहत सभी लोग घर में मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे. पूजा की तैयारी में जुटा था पूरा परिवार, बांस लेकर आया युवक और.. परिजन सर्वेश राजपूत ने बताया कि घर में सभी लोग मंदिर की पूजा को लेकर तैयारी कर रहे थे. कोई प्रसाद बना रहा था तो कोई मंदिर में फूल और जल चढ़ाने की व्यवस्था करने में लगा था. उसी दौरान देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बड़ा बांस लेकर घर के मुख्य गेट में प्रवेश करने लगा तभी मकान के ऊपर से निकली 33 केवी विद्युत लाइन से बांस टच हो गया. हाईटेंशन लाइन से बांस के टच होते ही उसमें विद्युत करंट उतर आया, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता. हाईटेंशन लाइन से बांस टच होते ही जोरदार करंट लग गया देखते ही देखते महज 15 सेकेंड में उसने दम तोड़ दिया. बरसात के चलते बांस में नमी होने के कारण हाईटेंशन लाइन से बांस टच होते ही विद्युत करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हाईटेंशन लाइन से बांस के टच होते ही विद्युत करंट के तेज झटके से गिरे देवेंद्र का सिर लोहे के गेट से टकराया और वह जमीन पर गिर पड़ा. आनन फानन में परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. Tags: Hindi samachar, Mahoba news, Mahoba sp, UP policeFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 18:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed