हर साल जल में डूबने वाला शिव मंदिरशिवलिंग के पास जलाया दीपक कभी नहीं बुझता

Mahashivratri: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थित 1000 साल पुराना उमा महेश्वर मंदिर हर साल जलमग्न हो जाता है, लेकिन आस्था अटूट रहती है. यहां शिवरात्रि पर भव्य आयोजन होता है, और माना जाता है कि शिवलिंग के दीपक कभी नहीं बुझते.

हर साल जल में डूबने वाला शिव मंदिरशिवलिंग के पास जलाया दीपक कभी नहीं बुझता