Maharashtra political crisis: नवाब मलिकअनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके कहा है कि उनको भी फ्लोर टेस्ट में वोट देने का अधिकार दिया जाए.

Maharashtra political crisis: नवाब मलिकअनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके कहा है कि उनको भी फ्लोर टेस्ट में वोट देने का अधिकार दिया जाए. इससे पहले हुए एमएलसी के चुनाव में उनको वोट देने का अधिकार नहीं मिला था. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सदन में सरकार का बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है. इसके बाद कल महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर शाम 5.30 बजे सुनवाई करेगा. महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम में राज्यपाल के सदन में फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी याचिक पेश कर दी है. इस याचिक पर आज शाम ही 5 बजे सुनवाई होने जा रही है. शिवसेना का कहना है कि 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का मामला अभी लंबित है. ऐसे में सदन में मुख्यमंत्री बहुमत साबित करने के लिए कहना उचित नहीं है. शक्ति परीक्षण से पहले ही शिवसेना की बढ़ने लगी मुश्किलें, निर्दलीय विधायक ने भाजपा का साथ देने को कहा इससे पहले आज असम की राजधानी गुवाहाटी में पिछले कुछ समय से डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के गोवा के लिए रवाना होने की खबर आई है. गोवा से इन सभी विधायकों के गोवा से सीधे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए जाने की संभावना है. बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में पूजा करने के बाद कहा कि वे मुंबई में फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anil deshmukh, Nawab Malik, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 13:57 IST