खोज रहे थे 1 बॉडी गड्ढे में मिल गईं दोचौंकाने वाले हादसे से पुलिस भी हैरान
खोज रहे थे 1 बॉडी गड्ढे में मिल गईं दोचौंकाने वाले हादसे से पुलिस भी हैरान
Maharashtra News: एक रहस्यमय घटनाक्रम में, दो लापता युवकों के शव हरिश्चंद्रगढ़ की गहरी घाटी में मिले. दोनों के शवों की पहचान उनके व्यक्तिगत सामान और डीएनए सैंपल्स से की गई.
अहिल्यानगर: हरिश्चंद्रगढ़ की 1500 फीट गहरी घाटी में दो युवकों का शव मिला है एक युवक पिछले तीन साल से लापता था, जबकि दूसरा युवक छह महीने से गायब था एक ट्रेकर समूह को इस घाटी में दोनों का शव मिला पुलिस ने मृतकों के जेब से मिले पहचान पत्र और मोबाइल फोन के आधार पर उनकी पहचान की है दोनों के डीएनए सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है
गणेश और रोहित की पहचान
मृतक युवकों के नाम गणेश होनराव (उम्र 22) और रोहित सालुंखे (उम्र 22) हैं पुलिस ने गणेश होनराव की पहचान उनके आधार कार्ड और कपड़ों से की, जबकि रोहित सालुंखे की पहचान उसके मोबाइल फोन और कपड़ों के आधार पर की गई रोहित सालुंखे पुणे में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और वह पिछले छह महीने से लापता थे 18 जून को वह ट्रैकिंग के लिए हरिश्चंद्रगढ़ गए थे, लेकिन इसी दौरान वह 1500 फीट गहरी खाई में गिर गए कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे देखा, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके
रोहित की तलाश का प्रयास और शव की खोज
रोहित के लापता होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन भारी बारिश और घने कोहरे के कारण शव नहीं मिल पाया पुलिस के पास यह जानकारी नहीं थी कि वह कहां गिरे थे, जिससे शव की तलाश में काफी मुश्किलें आईं इसके बाद पुलिस ने शव की तलाश बंद कर दी लेकिन हाल ही में, रोहित के परिवार ने पुलिस से शव ढूंढने की गुहार लगाई इसके बाद पुलिस ने ट्रेकरों के एक समूह से मदद ली और 12 दिसंबर से खोज अभियान शुरू किया
गणेश होनराव का शव भी मिला
अथक प्रयासों के बाद, ट्रेकरों के समूह को रोहित का कंकाल मिला, और मोबाइल फोन और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान हुई उसी खोज के दौरान, ट्रेकर समूह को एक और कंकाल मिला इस कंकाल की जेब से आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले, जिनके आधार पर पुलिस ने जानकारी हासिल की कि यह मृत युवक गणेश होनराव था वह लातूर जिले का मूल निवासी था और तीन साल पहले घर छोड़कर चला गया था उसके लापता होने के बाद उसके परिवार ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी अब पुलिस को लगता है कि गणेश ने हरिश्चंद्रगढ़ में आकर आत्महत्या की होगी
पुलिस की जांच जारी
पुलिस दोनों घटनाओं की गहन जांच कर रही है दोनों युवकों के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, और पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है
Tags: Crime News, Local18, Maharashtra News, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed