गायों को बचाने के लिए इस महिला ने किया वो काम जो हादसों को कर सकता है खत्म

Amreli News: धरा गोहेल, सावरकुंडला की युवा महिला, गायों को रेडियम बेल्ट पहनाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि उनकी पहल से ड्राइवर गायों को रात में पहचान सकते हैं, जिससे हादसों की संभावना कम हो जाती है.

गायों को बचाने के लिए इस महिला ने किया वो काम जो हादसों को कर सकता है खत्म
अमरेली: धरा गोहेल, सावरकुंडला की एक युवा महिला, लोगों की जान बचाने के लिए एक अनोखा काम कर रही हैं. धरा गायों को रेडियम बेल्ट पहनाती हैं. धरा गोहेल ने कहा, “मैंने B.Sc. तक पढ़ाई की है. मैं समाज सेवा का काम कर रही हूं. हाल ही में, मेरे एक ग्रुप के एक युवक की रात में गाय से एक्सीडेंट में मौत हो गई और उसे शॉक भी लगा. इसके बाद, रात में आवारा जानवरों से एक्सीडेंट होते हैं और जानवर या इंसान की मौत हो जाती है. गायों को रेडियम बेल्ट पहनाकर हम इन हादसों को रोक सकते हैं.” रात के समय गायों को बेल्ट पहनाने का काम लोकल 18 से बात करते हुए धरा गोहेल ने कहा, “रेडियम बेल्ट्स लगाने से ड्राइवर दूर से ही गायों या अन्य जानवरों को पहचान सकते हैं, ताकि वो सड़क पर बैठे जानवरों को देख सकें और एक्सीडेंट न हो. ये बेल्ट्स दिल्ली से मंगवाए जाते हैं. दिल्ली में 60 रुपये की एक बेल्ट मिलती है. ताकि गाय के गले में कोई नुकसान न हो और हादसे से बचा जा सके. एक बार में 100 बेल्ट्स मंगवाई गई हैं.” रात के समय धरा गोहेल और उनके दोस्त सड़क पर बैठे गायों को बेल्ट्स पहनाते हैं. RTO इंस्पेक्टर J. A. बाम्भनिया ने कहा, “अभी अमरेली जिले में एक ड्राइव चल रही है. जिन ड्राइवरों द्वारा सफेद लाइट्स फ्लैश की जाती हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है. LED लाइट्स हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह ड्राइव जिले के 11 तालुका में चल रही है. सफेद लाइट्स फ्लैश करने वाले 30 ड्राइवरों के खिलाफ एक्शन लिया गया है और जुर्माना लगाया गया है.” क्या बछड़ों में बढ़ रही है पाचन समस्याएं? जानिए पशुओं को इन खतरनाक बीमारियों से बचाने के उपाय सावरकुंडला ASP वलय वैद्य ने कहा, “अमरेली RTO के साथ-साथ अमरेली पुलिस सिस्टम ने भी उन वाहनों पर नजर रखी है जो लगातार चल रहे हैं. ट्रैफिक ड्राइव्स रोड सेफ्टी वीक के साथ आयोजित की जा रही हैं और वाहन चालकों को जुर्माना लगाया जा रहा है. साथ ही फैंसी नंबर प्लेट्स और LED लाइट्स वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.” Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed