प्रशांत से अफ्रीका तक भारत का समुद्री जाल दुश्मन की हर चाल कैसे होगी फेल
Indian Navy Plan: भारतीय नौसेना ने अक्टूबर 2025 में अदन की खाड़ी से लेकर अफ्रीकी तटों और इंडो-पैसिफिक तक अपनी रणनीतिक उपस्थिति बढ़ाई. ‘सागर’ नीति के तहत भारत ने सुरक्षा तैनाती, प्रशिक्षण सहयोग और पोर्ट कॉल के जरिए समुद्री क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. यह अभियान भारत को क्षेत्रीय ‘सुरक्षा प्रदाता’ के रूप में स्थापित करता है.