बैन होगा सिंघम स्टाइल! रील बनाकर स्टार बनने वाले अफसरों पर सरकार लेगी एक्शन
Instagram reels ban: महाराष्ट्र सरकार नया कानून ला रही है जिससे सरकारी अफसरों की सोशल मीडिया पर रील बनाकर खुद का प्रचार करने की आज़ादी खत्म हो सकती है. ऑफिस टाइम में सेल्फ-प्रमोशन, राजनीतिक बयान और नीतियों का क्रेडिट लेना मना होगा.
