उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर की क्यों की गई चेकिंग चुनाव आयोग ने बताई वजह
उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर की क्यों की गई चेकिंग चुनाव आयोग ने बताई वजह
Maharashtra Election News: उद्धव ठाकरे मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे तो चुनाव आयोग की टीम भी वहां पहुंच गई और उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की. इससे पहले सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. चुनाव आयोग के सूत्रों ने अब इसकी वजह बताई है.
मुंबई. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने मंगलवार को दोबारा चेकिंग की. इससे एक दिन पहले भी इनके सामानों की जांच की गई थी. वहीं चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने इस मामले पर छिड़े राजनीति विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सभी मानक संचानल प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि एसओपी के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के वाहनों और सामानों की जांच की जाती रही है. पिछले चुनावों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी जांच की गई थी.
दरअसल, उद्धव मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई. वहीं, सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. इसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच सोमवार को यवतमाल जिले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था. इसके बाद से कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई थीं. अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम ने एक बार फिर उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की.
बता दें कि सोमवार को उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यवतमाल जिले के वणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया था. वहीं मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के पहुंचने पर भी दूसरी बार उनके सामानों की तलाशी ली गई.
सोमवार को उद्धव ठाकरे के सामानों की तलाशी लेने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, चुनाव आयोग अपना काम करता रहता है. चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो, तो हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है.
उन्होंने कहा था, महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए. मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे. आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या?
288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. (IANS इनपुट के साथ)
Tags: Maharashtra Elections, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 21:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed