सबके दुलारे नीतीशे कुमार केसी त्यागी ने कही ऐसी-ऐसी बात कि लगने लगे कई कयास!
सबके दुलारे नीतीशे कुमार केसी त्यागी ने कही ऐसी-ऐसी बात कि लगने लगे कई कयास!
नीतीश कुमार की पार्टी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस पार्टी उनको अपने पाले में लाने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे करीब-करीब स्पष्ट हो गए हैं. 400 सीटों का नारा देने वाली भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करती नहीं दिख रही है. अब तक रूझानों और नतीजों के मुताबिक भाजपा 240 सीटों के आसपास सिमट रही है. हालांकि एनडीए अपने दम पर बहुमत हासिल करता दिख रहा है. लेकिन, इस एनडीए में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू एक बड़ी हिस्सेदार बनकर उभर है.
ऐसे में नीतीश कुमार अब सबके दुलारे हो गए हैं. बीते 2020 विधानसभा में बेहद कमजोर हो चुकी जदयू ने इस लोकसभा चुनाव में पूरी बाजी पलट दी है. उनकी पार्टी बिहार में भाजपा से कम सीटों पर चुनाव लड़कर उससे अधिक सीटें जीतते दिख रही है. राज्य में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली जदयू 14 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. दूसरी तरफ भाजपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे केवल 12 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.
एक तरह देखें तो 2020 के विधानसभा में तीसरे नंबर की पार्टी बनी जदयू इस लोकसभा चुनाव में बिहार की नंबर वन पार्टी बनकर उभर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर में नीतीश कुमार का भाव बढ़ गया है. वह खुद इंडिया गठबंधन के संस्थापक रहे हैं लेकिन मतभेद के कारण चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदल लिया था.
केसी त्यागी ने खोले कई राज
अब नीतीश की भूमिका को देखते हुए कांग्रेस पार्टी उनको अपने पाले में लाने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस आज खुद कह रही है कि काश नीतीश जी हमारे साथ होते. उन्होंने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है, जो अपमान नीतीश का कांग्रेस के कुछ नेताओं ने किया, उसके बाद जिस तरीके से पूरे सम्मान के साथ भाजपा ने हमे एनडीए में शामिल किया. उसके देखते हुए अब हम कहीं नहीं जाएंगे, एनडीए के साथ ही रहेंगे.
केसी त्यागी से जब यह पूछा गया कि अगर सम्मान दिया जाए, नाराजगी दूर की जाए और उपप्रधानमंत्री बनाए जाए तब भी नहीं? इस पर त्यागी ने कहा कि बिलकुल नहीं अब बहुत देर हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ न केजरीवाल और न अखिलेश यादव बात करने को तैयार थे. नीतीश कुमार की कवायद के बाद ही सब कुछ तय हो पाया.
कांग्रेस के चतुर चालाक नेता पूरे आंदोलन को अपने हाथ में लेना चाहते थे और उन्होंने नीतीश कुमार का अपमान किया. भाजपा ने हमें मनमानी सीटें दी, पूरा सम्मान दिया. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को यूपी में भी बड़ी बढ़त मिलती. अगर नीतीश कुमार से प्रचार कराया जाता तो एनडीए को उत्तर प्रदेश में मनमाफिक अच्छे नतीजे मिलते.
Tags: CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed