घरेलू गैस उपभोक्ता जरूर करा लें E-KYC नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी

E–KYC for Gas Subsidy: गैस उपभोक्ता अपनी ई–केवाईसी गैस एजेंसी जाकर करा सकते हैं. इसके अलावा गैस वितरण स्थल पर भी ई–केवाईसी कराया जा सकता है. गैस उपभोक्ताओं को ई–केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड (Aadhar card), गैस कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो की आवश्यकता होती है. कोई भी गैस उपभोक्ता इन दस्तावेजों के माध्यम से आसानी से अपनी ई–केवाईसी करा सकता है.

घरेलू गैस उपभोक्ता जरूर करा लें E-KYC नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी
महाराजगंज: गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी के लिए अब ई–केवाईसी कराना जरूरी हो गया है. बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ई–केवाईसी नहीं कराई है. E-KYC न कराने की स्थिति में गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की सुविधा से हाथ धोना पड़ सकता है. ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ई–केवाईसी कराने की जरूरत है. काफी लोग ऐसे भी हैं, जो सब्सिडी की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है. गैस उपभोक्ता अपनी ई–केवाईसी गैस एजेंसी जाकर करा सकते हैं. इसके अलावा गैस वितरण स्थल पर भी ई–केवाईसी कराया जा सकता है. गैस उपभोक्ताओं को ई–केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड (Aadhar card), गैस कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो की आवश्यकता होती है. कोई भी गैस उपभोक्ता इन दस्तावेजों के माध्यम से आसानी से अपनी ई–केवाईसी करा सकता है और सब्सिडी की सुविधा जारी रख सकता है. इसके साथ ही जो उपभोक्ता ई–केवाईसी नहीं कराएगा, तो उसकी सब्सिडी बंद हो जाएगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी ई–केवाईसी ग्राहकों की सुविधा के लिए गैस की ई–केवाईसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है. हालांकि, ऑनलाइन मोड में ई–केवाईसी करने के लिए भी अंतिम दस्तावेज को गैस एजेंसी में जमा करना होता है. गैस उपभोक्ताओं को ऑफलाइन मोड में ई–केवाईसी कराने में ज्यादा सुविधा हो सकती है. क्योंकि, इसमें गैस एजेंसी संचालक आपकी पूरी प्रक्रिया को संपन्न कर देते हैं. और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. वहीं ऑनलाइन मोड में ई–केवाईसी करने वालों के लिए थोड़ी लंबी प्रक्रिया हो सकती है. Tags: Local18, LPG Gas Cylinder, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed