खेत में बनी थी झोपड़ी रातभर आती थी खट-खट की आवाज भागी आई नारकोटिक्स टीम

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नारकोटिक्स की टीम ने नकली दवाई की फैक्ट्री का खुलासा किया. खेत में चल रहे इस फैक्ट्री से टीम ने भारी मात्रा में नकली दवाइयां और करोड़ों के मशीन जब्त किये.

खेत में बनी थी झोपड़ी रातभर आती थी खट-खट की आवाज भागी आई नारकोटिक्स टीम
भारत में काली कमाई करने वालों की कमी नहीं है. खाने-पीने की चीजों में ही नहीं, यहां तो जान बचाने वाली दवाइयों में भी धांधली होती है. पैसे कमाने का ऐसा लालच कि लोग जरा से मुनाफे के लिए बीमार लोगों को नकली दवा खिला कर मौत के मुंह में धकेलने से भी बाज नहीं आते. यूपी के सहारनपुर में नारकोटिक्स की टीम ने ऐसी ही नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. नारकोटिक्स की टीम को नकली दवाइयां बनाए जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर उसने यूपी और उत्तराखंड के भगवानपुर में छापा मारा था. सहारनपुर की जानकारी सही निकली और पुलिस ने मौके से करोड़ों की नकली दवाइयां और मशीन बरामद की. फैक्ट्री में काम कर रहे पांच लोगों को भी अरेस्ट कर लिया गया है. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की जांच करने में जुट गई है. खेत में चलता था काम नकली दवाइयां बनाने वाली ये फैक्ट्री सहारनपुर के देवबंद कस्बे के मझौल जबरदस्तपुर के खेतों में बनाई गई थी. एक खेत में कच्चे पक्के फैक्ट्री में बीते कुछ समय से लगातार काम चल रहा था. आसपास से गुजरने वाले ग्रामीणों को यहां से अजीब सी बदबू आती थी. लेकिन किसी को पता नहीं था कि अंदर बनता क्या है. जैसे ही नारकोटिक्स की टीम को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत फैक्ट्री में छापा मारकर नकली दवाइयों का भांडाफोड़ कर दिया. मिली ऐसी दवाइयां नारकोटिक्स टीम को इस छापे में दर्द की कई नकली दवाइयां मिली. मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक़, टीम ने इस छापे में एक लाख 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल, 252 किलो ट्रामोडॉल पाउडर और करीब 75 किलो ट्रामोडॉल की टेबलेट बरामद की. इन नकली दवाइयों को खुलेआम दुकानों में बेचा जा रहा था. इसके अलावा जिन मशीनों से नकली दवाइयां बनाई जा रही थी, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाजार में इस मशीन की कमर आठ करोड़ से अधिक आँकी गई है. Tags: Ajab Gajab, Generic medicines, Saharanpur Big News, Saharanpur news, Trending newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed