पेरिस ओलंपिक में यूपी के ललित ने कर दिया कमाल घर में खुशी का माहौल

Indian Hockey Player Lalit Upadhyay: ललित उपाध्याय की मां रीता उपाध्याय ने कहा कि वो सुबह से ही भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि इस मैच को जीतकर इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह तय करे और अंत में पेनाल्टी शूट के बाद भारत ने ब्रिटेन को हराया और सेमी फाइनल में पहुंच गया.

पेरिस ओलंपिक में यूपी के ललित ने कर दिया कमाल घर में खुशी का माहौल
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिखाया है. ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारतीय टीम के इस जीत में यूपी के वाराणसी में रहने वाले ललित उपाध्याय का अहम रोल रहा. ललित ने इस मैच के आखिर में चौथा गोल दागा. जिस वक्त पेरिस में यह मैच चल रहा था, उस समय ललित का पूरा परिवार शिवपुर स्थित अपने आवास पर टीवी पर नजरें गड़ाए बैठा रहा. जैसे ही ललित ने गोल दागा हर हर महादेव के जयकारे गूंज उठे और पूरा परिवार झूम उठा. ललित उपाध्याय की मां रीता उपाध्याय ने कहा कि वो सुबह से ही भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि इस मैच को जीतकर इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह तय करे और अंत में पेनाल्टी शूट के बाद भारत ने ब्रिटेन को हराया और सेमी फाइनल में पहुंच गया. उनकी मां ने कहा कि उनकी यही चाहत है कि इस बार ओलंपिक में भारत गोल्ड मेडल जीते. भाई लाए गोल्ड मेडल ललित की बहन अंजली उपाध्याय ने कहा कि आज का मैच काफी दिलचस्प था.थर्ड क्वाटर में एक प्लेयर से भारतीय टीम पीछे जा रही थी, लेकिन पेनाल्टी शूट में ब्रिटेन के गोल कीपर को छका कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच को जीता. जिसमें चौथा गोल ललित उपाध्याय ने पांचवा गोल गाजीपुर के राजकुमार ने मारा. ललित की बहन को उम्मीद है कि इस बार उनके भाई के गले में गोल्ड मेडल हो. अब तक खेले हैं 160 से ज्यादा मैच बताते चलें कि ललित उपाध्याय हॉकी के फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. 10 साल के करियर में ललित ने 160 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैच में उन्होंने 40 गोल किए हैं. ललित वाराणसी के यूपी कॉलेज से पड़े हुए हैं  और इसी यूपी कॉलेज के मैदान में उन्होंने हॉकी की प्रैक्टिस शुरू की थी. वाराणसी से इसकी शुरुआत के बाद वो गाजीपुर में खेले और फिर वो आगे निकल गए. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed