रक्षाबंधन पर CM योगी का तोहफा फ्री यात्रा करेंगी बहनें ड्राइवर्स को भी फायदा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन पर तोहफा दिया है. कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधने से रह न जाए. ऐसे में सीएम योगी ने बस की यात्रा एक दिन के लिये फ्री करने का ऐलान किया.

रक्षाबंधन पर CM योगी का तोहफा फ्री यात्रा करेंगी बहनें ड्राइवर्स को भी फायदा
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की माताओं और बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए बस का सफर फ्री कर दिया है. 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश की महिलाएं रोडवेज की बसों मुफ्त सफर कर सकेंगी. इसके साथ ही ड्राइवर्स और कंडक्टर को भी स्पेशल इंसेंटिव देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के लिए मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी. इस दौरान महिलाएं सिटी बस या फिर परिवहन निगम की किसी भी बस से मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं. दरअसल, योगी आदित्यनाथ की यह कोशिह रही है कि रक्षाबंधन के मौके पर कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधने से वंचित न रह जाए. यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है. यह भी पढ़ेंः UP Uttarakhand Live News: कोलकाता की डॉक्टर बेटी के लिये इंसाफ मांग रहा यूपी, जगह-जगह प्रदर्शन, केन नदी में बह गए 6 दोस्त, पढ़ें ताजा समाचार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है. रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर प्रदेश में एक्स्ट्रा रोडवेज बसें चलेंगी. सीएम योगी के निर्देश पर 2000 अतिरिक्त बसों को यात्रियों की सुविधा के लिये लगाया गया है. सीएम योगी ने चालकों और परिचालकों को रक्षाबंधन और आगामी पुलिस परीक्षा के लिए 15 दिनों के लिए ₹3000 का स्पेशल इंसेंटिव देने का भी ऐलान किया. परिवहन विभाग को मिले आदेश के मुताबिक, वर्कशाप और तकनीकी स्टाफ के लिये भी इस अवधि में ₹1200 तक इंसेंटिव दिया जाएगा. सभी ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को वर्दी में रहने और विनम्रतापूर्वक व्यवहार के निर्देश दिये गये हैं. दुर्घटना रहित संचालन के लिए विशेष रूप से ब्रीफिंग की गई है. Tags: CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 16:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed