पुलिस की वर्दी चाहता है स्‍पाइडर मैन परीक्षा देने पहुंच गया वायरल हुई फोटो

Lucknow News: स्पाइडर मैन की तरह कपड़े पहनकर वीडियो बनाने वाले आदर्श पांडे यूपी पुलिस में शामिल होना चाहते हैं. उन्‍होंने लखीमपुर खीरी सेंटर पर परीक्षा भी दे दी है. हालांकि इस परीक्षा के बाद उनकी फोटो वायरल हो रही है.

पुलिस की वर्दी चाहता है स्‍पाइडर मैन परीक्षा देने पहुंच गया वायरल हुई फोटो
नीतिका दीक्षित लखनऊ. यूपी पुलिस की परीक्षा पूरी हो गई लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. लाखों उम्मीदवारों के बीच में लखनऊ के आदर्श पांडे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. आदर्श ने यूपी पुलिस का फॉर्म भरा था लखीमपुर खीरी उन्हें सेंटर मिला था. परीक्षा देने वो स्पाइडर-मैन के कपड़ों में परीक्षा केंद्र पहुंच गए. स्पाइडर-मैन के ड्रेस में देखकर सभी लोग हैरान रह गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. लखनऊ के स्पाइडर मैन ने बताया कि उन्होंने आज तक किसी वीडियो या इंटरव्यू में अपना चेहरा नहीं दिखाया है. इस बात की जानकारी उनके माता-पिता को भी नहीं है. jharkhabar.com पर पहली बार अपना चेहरा दिखाते हुए आदर्श ने बताया की स्पाइडर-मैन के रूप में उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. लोग इस वेशभूषा में उन्हें देखकर खुश हैं, इंजॉय कर रहे हैं. स्पाइडर-मैन आदर्श पांडे ने बताया कि 30 अगस्त को उनकी परीक्षा थी और एक दिन पहले ही वह लखीमपुर खीरी पहुंच गए थे. आदर्श अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए वीडियो बनाते हैं. कंटेंट बनाने के लिए वह कई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए स्पाइडर-मैन की ड्रेस में होने के कारण लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे और फोटो वीडियो वायरल हो गई. परीक्षा देने गए तो सामान्य अभ्यर्थियों की तरह ही आदर्श पांडे ने बताया कि स्पाइडर-मैन की ड्रेस में परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं गए थे. परीक्षा केंद्र के बाहर वीडियो बनाने के लिए स्पाइडर-मैन के कपड़े पहने थे. परीक्षा देने गए तो सामान्य अभ्यर्थियों की तरह ही कपड़े पहन कर गए. परीक्षा देकर जब बाहर निकले तो वापस स्पाइडर-मैन के कपड़े पहन लिया. स्पाइडर-मैन की ड्रेस में ही लखीमपुर भ्रमण किया और वीडियो बनाई. आदर्श ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा नहीं हुआ ना बहुत खराब उम्मीद करते हैं कि सेलेक्शन हो जाएगा. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है मकसद आदर्श बताते है की स्पाइडर-मैन की ड्रेस को अपनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एंटरटेन करना है. उन्होंने दर्जनों ऐसी वीडियो बनाई है जो इंस्टाग्राम पर वायरल है और मिलियन में उसके व्यूज हैं. ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात संभालते हुए, भंडारे में पूड़ी बेलते हुए, साइकिल चलाते हुए वीडियो बहुत पसंद की गई. जब लोगों के बीच में कोई काम करते हैं तो अक्सर लोग कहते हैं, देखो देखो स्पाइडर-मैन क्या कर रहा है लोग खुश हो जाते हैं. आदर्श का मानना है की इस भाग-दौड़ वाले जीवन में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो यह सब करते हैं. Tags: Lucknow news, Social Media Viral, UP news, UP Police Exam, Viral news, Viral video newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed