कड़े पहरे में होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा गड़बड़ी का तो सवाल ही नहीं होगा
कड़े पहरे में होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा गड़बड़ी का तो सवाल ही नहीं होगा
UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो, इंटेलिजेंस, एसटीएफ और जिला पुलिस समन्वय कर काम करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे. जानें क्या है यूपी पुलिस का पूरा प्लान..
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने परीक्षा केंद्रों और उनके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए यह आदेश दिए है. डीजीपी ने सभी परीक्षा केंद्रों के आने जाने वाले रास्तों पर लेगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और सुधार के निर्देश दिए हैं. जहां कैमरे नहीं लगे हैं, वहां नए कैमरे लगाने का आदेश दिया है. खासतौर पर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाएगी.
भारी पुलिस बल की तैनाती
परीक्षा के दौरान पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी सख्त आदेश दिए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि आने जाने के रास्तों पर प्रभावी पुलिस मैनेजमेंट किया जाए. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस और टैक्सी स्टैंड, होटल और रेस्टोरेंट जैसे स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए भी पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.
होगी ज्वॉइंट ड्यूटी और पुलिस विजिबिलिटी
राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाकर पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो, इंटेलिजेंस, एसटीएफ और जिला पुलिस समन्वय कर काम करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे. इन एजेंसियों को सतर्क रहने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोकॉपी की दुकानों, साइबर कैफे और बाइक स्टैंड की भी प्रभावी चेकिंग की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की नकल या धोखाधड़ी को रोका जा सके.
प्रश्न पत्र और आंसर शीट की होगी कड़ी सुरक्षा
डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों तक और आंसर शीट्स को कोषागार तक पहुंचाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए. इसके लिए विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया की निगरानी
हर जिले में बने कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी आपात स्थिति का तुरंत हल किया जा सके. इसके अलावा, सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
Tags: Lucknow news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed