हाथरस हादसे के लिए जांच आयोग का गठन रिटायर्ड जस्टिस बृजेश करेंगे अध्‍यक्षता

Hathras Stampede Inquiry commission : योगी सरकार ने हाथरस घटना की जांच के लिए आयोग का गठन करते हुए इसका अध्‍यक्ष रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया है. यह दो माह में अपनी रिपोर्ट देगा. इसके साथ ही यह आयोग सरकार को कई अहम सुझाव भी देगा ताकि भविष्‍य में ऐसा कभी ना हो.

हाथरस हादसे के लिए जांच आयोग का गठन रिटायर्ड जस्टिस बृजेश करेंगे अध्‍यक्षता
लखनऊ. हाथरस घटना की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय आयोग की घोषणा कर दी है. इसमें रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की अध्यक्षता में आयोग बनाया गया है. आयोग में रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव, रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह शामिल किए गए हैं. कई बिंदुओं पर जांच करके ये आयोग राज्य सरकार को रिपोर्ट देगा. हाथरस में हुए कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति लेने और उसकी शर्तों के अनुपालन के बिंदु पर आयोग जांच करेगा. आयोग इसके साथ ही हाथरस भगदड़ हादसा को लेकर अन्‍य पहलुओं पर भी जांच करेगा. बताया गया है कि आयोग यह घटना कोई दुर्घटना है या साजिश या अन्य किसी सुनियोजित अपराधिक घटना की संभावना के बिंदु पर भी जांच करेगा. आयोग कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस की ओर से भीड़ नियंत्रण, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के प्रबंधन और अन्य पहलुओं की जांच भी करेगा. इसके साथ ही आयोग उन हालातों की जानकारी करेगा जिसके कारण यह घटना घटित हुई. ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्‍वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल हाथरस हादसे के सभी बिंदुओं की जांच करेगा आयोग, 2 महीने में देगा अपनी रिपोर्ट ये आयोग दो महीने के अंदर इन सभी बिंदुओं पर जांच पूरी करके राज्य सरकार को रिपोर्ट देगा. आयोग भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसको रोकने के संबंध में सुझाव भी देगा. इसमें जांच को लेकर कई सरकारी अफसरों से पूछताछ होगी. जांच के दायरे में आने वाले सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों ने आयोग उनकी भूमिका को लेकर सवाल करेगा. ये भी पढ़ें : धूमधाम से हुई अनोखी शादी, दुल्‍हन ने लिए 7 फेरे, दूल्‍हे को देखकर फटी रह गईं आंखें भोले बाबा नारायण साकार हरि को लेकर बड़ा खुलासा भोले बाबा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग नाम का कोड वर्ड दिया गया था. गुलाबी ड्रेस वाले सेवादार नारायणी सेना के नाम से जाने जाते थे. ब्लैक कमांडो जो काफिले के साथ चलते थे; उन्हें गरुण योद्धा कहा जाता था. सिर पर टोपी लगाने वाले और ब्राउन ड्रेस पहनने वाले को हरि वाहक नाम दिया गया था. ब्लैक कमांडो यानी गरुण योद्धा 20-20 की टुकड़ी में होते थे. गुलाबी ड्रेस वाले नारायणी सेना 50 -50 की टुकड़ी में होते थे. हरि वाहक यानी टोपी और ब्राउन ड्रेस वाले 25-25 की टुकड़ी में होते थे. Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Hathras news, Hathras News Today, Lucknow News Today, Stampede, UP news, Up news today hindi, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 22:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed