नई दिल्ली : न्यूज18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शिरकत की. यहां अखिलेश ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए पीडीए परिवार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ‘यह केवल नारा नहीं था, बल्कि भावनाएं थीं. हम जो सीटें जीते हैं, बीजेपी के लोग बेइमानी से न जीते होते, जिस तरह प्रशासन ने व्यवहार किया, चुनाव आयोग एक्शन लेता तो गठबंधन की 50 से ऊपर सीटें होतीं’.
अखिलेश ने आगे कहा कि रामपुर, बदायूं, कन्नौज में बीजेपी के लोग सपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे थे, पूरा प्रशासन उनके साथ था.
वहीं, अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या में हारना भाजपा की नाकामी थी, जिसकी वजह से वो हारे हैं. बधाई सपा के कार्यकर्ताओं को, जिन्होंने जनता का साथ दिया, जिसका आशीर्वाद चुनाव में सपा मे मिला. अयोध्या के किसान किसी भी विकास के खिलाफ नहीं. वहां विकास के नाम पर जमीन पर खेल हो रहे हैं. जहां से बीजेपी हारी है, रेलवे का पहले भी जो अलाइनमेंट था, उसे भी बदलवा दिया.’
राम मंदिर कब जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, वहां दर्शन को मैं सीधा जाऊंगा. अगर भगवान सबके थे तो निमंत्रण से बीजेपी सबको क्यों बुला रही थी?
Tags: Akhilesh yadav, News 18 Chaupal, jharkhabar.com India ChaupalFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed