लाल हीरे की खेती ने बदली किसान की तकदीर! 2 एकड़ जमीन पर हो रही बंपर कमाई

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार पाल बीते कई वर्षों से अपनी परंपरागत फसलों धान, गेहूं की खेती छोड़ अमरुद की खेती कर रहे हैं. 2 एकड़ जमीन पर उद्यानिक खेती यानी की लाल हीरा यानी की ताइवान पिंक अमरूद की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं

लाल हीरे की खेती ने बदली किसान की तकदीर! 2 एकड़ जमीन पर हो रही बंपर कमाई