अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ में कल यानी सोमवार को मोहर्रम का पहला जुलूस शाही जरी का जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस शाम समय 19.00 बजे से बड़ा इमामबाड़ा थानाक्षेत्र चौक से प्रारम्भ होकर रूमीगेट पुलिस चौकी चौराहा, घन्टाघर तिराहा, शीश महल, सतखण्डा तिराहा, रईस मंजिल, छोटा इमामबाड़ा थानाक्षेत्र-ठाकुरगंज पर समाप्त होगा. इसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ यातायात पुलिस ने इस दौरान कई रास्तों को बंद कर दिया है. जुलूस शुरू होने के दो घंटे पहले ही रास्ते बंद कर दिए जाएंगे.
ये रास्ते रहेंगे बंद
– सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरबिंज से चौराहा नं0-08, आईटी चौराहा होते हुए जायेंगे
– हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर जा सकेंगे
– कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेंगे
– कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेंगे
– हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकेंगे. तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे
– चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये जा सकेंगे
यहां भी रहेगी पाबंदी
– नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चैराहा होकर जा सकेंगे
– मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर जा सकेंगे
– शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे
– नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात मेडिकल (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर जा सकेंगे
-नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात नया बन्धा पुल पारकर खदरा होते हुए जा सकेंगे
-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर जा सकेगा
– मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेगा
– कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होते हुए जा सकेगा
-पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात बंद रहेगा
Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed