उस महिला सिपाही पर क्‍या एक्‍शन हुआ जिसके साथ DSP से सिपाही बने जनाब पकड़े गए

Kripa Shankar Kanaujia News : कृपाशंकर कनौजिया पर एक्‍शन के साथ ही यूपी पुलिस विभाग ने आरोपी लेडी कॉन्‍स्‍टेबल पर भी एक्‍शन लिया. आइये जानते हैं यूपी पुलिस ने क्‍या कार्रवाई की?

उस महिला सिपाही पर क्‍या एक्‍शन हुआ जिसके साथ DSP से सिपाही बने जनाब पकड़े गए
लखनऊ : लेडी कॉन्‍स्‍टेबल संग होटल में आशिकी करते पकड़े गए यूपी पुलिस के डिप्‍टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया पर हुआ एक्‍शन तो चर्चा में है और लोग भी उनके बारे में खूब जानना चाह रहे हैं… पर क्‍या आप जानते हैं कि उस महिला सिपाही पर क्‍या कार्रवाई हुई है? जाहिर तौर पर दोनों सरकारी कर्मचारी थे, तो विभागीय एक्‍शन होना लाजिमी है. कनौजिया को तो डिमोट कर सिपाही बना दिया गया, लेकिन उस महिला सिपाही पर भी यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है. आइये जानते हैं.. दरअसल, तीन साल पहले 6 जुलाई 2021 को डिप्‍टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया ने फैमिली कारणों से अवकाश मांगा था और मंजूरी मिलने के बाद वे अवकाश पर चले गए थे. माना जा रहा था कि वे अपनी फैमिली के साथ छुट्टी पर गए थे, लेकिन पंगा वहां खड़ा हुआ जब उनकी पत्‍नी ने उन्‍नाव कप्‍तान से शिकायत कर डाली कि उनके पति के सरकारी और प्राइवेट दोनों नंबर बंद जा रहे हैं. कप्‍तान ने इसका संज्ञान लिया और सर्विलांस पर फोन को लगाया गया तो लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो वे कृपाशंकर कनौजिया को यहां देखकर हैरान रह गई. उनके साथ एक महिला सिपाही भी मौजूद थी. बतौर सबूत पुलिस टीम ने उनका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उन्‍हें पुलिस आचरण नियमावली का दोषी पाया गया और एडीजी प्रशासन ने उन्‍हें डिमोट कर दिया. उन्‍हें सिपाही बना दिया गया. उन्‍हें गोरखपुर पीएसी की 26वीं वाहिनी के एफ दल में बतौर सिपाही ज्‍वॉइनिंग मिली. हालांकि उन्‍होंने ज्‍वॉइन नहीं किया है. डिप्टी एसपी से सिपाही बने कृपाशंकर कनौजिया फि‍र नपेंगे! होगा एक और एक्‍शन, इस बार भी गलती उन्‍हीं की उधर, कृपाशंकर कनौजिया पर एक्‍शन के साथ ही यूपी पुलिस विभाग ने आरोपी लेडी कॉन्‍स्‍टेबल पर भी एक्‍शन लिया. उसका ट्रांसफर बनारस कर दिया है. हालांकि उसके लिए राहत की बात ये है कि पुलिस विभाग की ओर से कोई विभागीय जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं. Tags: Gorakhpur news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed