दिल्ली नोएडा लखनऊ के बाद अब कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली नोएडा लखनऊ के बाद अब कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
Kanpur News : यूपी के कानपुर में 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह ई-मेल के जरिए मिली थी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जांच की. प्रारंभित जांच में धमकियां फर्जी पाई गई हैं.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में दो सरकारी स्कूलों समेत 7 स्कूलों को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली. जो पुलिस जांच के बाद फर्जी पाई गई. अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंद्र ने बुधवार को बताया कि पिछले 72 घंटों में पांच निजी स्कूलों और दो सरकारी स्कूलों को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र ने कहा कि ज्यादातर स्कूलों ने मंगलवार को इस खतरे की जानकारी पुलिस को दी क्योंकि स्कूल रविवार और सोमवार को बंद थे. उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें हनुमंत विहार का गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, गुजैनी का केडीएमए स्कूल, कौशलपुरी का सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सिंहपुर कछार का चिंटल स्कूल, सिविल लाइंस का वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, कैंट का केंद्रीय विद्यालय और अर्मापुर एस्टेट का केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः यूपी में 3 साधुओं की दर्दनाक मौत, चौरासी कोसी परिक्रमा कर आ रहे थे वापस, पिकअप ने रौंदा अधिकारी ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच के बाद यह पाया गया कि यह सारी धमकियां फर्जी थीं. अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि साइबर अपराध अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को मिली बम धमकियों के पैटर्न का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में इसी तरह की फर्जी धमकी मिली थी.
Tags: Kanpur news, Kanpur News Today, UP newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 15:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed