हज जाने वालों के लिए बड़ी खबर ठहरने के बदल गए नियम अब ज्यादा खर्च होंगे पैसे
हज जाने वालों के लिए बड़ी खबर ठहरने के बदल गए नियम अब ज्यादा खर्च होंगे पैसे
Hajj Yatra: साल 2014 से पहले भारतीय हज यात्रियों को केंद्र सरकार हवाई किराए में सब्सिडी देती थी. लेकिन मौजूदा सरकार ने यह सब्सिडी बंद कर दी. हज का हवाई किराया 1 लाख से अधिक है.
लखनऊः हज की यात्रा पर जाने के लिए लोगों द्वारा आवेदन भरे जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 9 सिंतबर है. हज पर जाने के लिए आवेदन के दौरान पासपोर्ट की दो कॉपी, बैंक पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी, ओरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट भी लगानी होगी. हज यात्रा का आवेदन ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. केंद्रीय हज कमेटी ने बताया कि हर राज्य की हज कमेटियां और हज से जुड़ी संस्थाएं हज जाने वाले आजमीन के फॉर्म भरवाने के साथ-साथ हर तरह की औपचारिकता पूरी करती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब हज की यात्रा महंगी हो गई है. साल 2025 में हज पर जाने के लिए 4 लाख 60 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसमें हवाई जहाज का किराया, मक्का, मदीना, मैदान-ए-अराफात और मुजदलिफा में ठहरना शामिल है. हज के सफर का हवाई किराया 1 लाख 5 हजार रुपये है. बता दें कि साल 2014 के बाद भारत सरकार ने हज यात्रियों को हवाई किराए में दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार हज पर आ रहे आजमीनों के ठहरने के नियमों में बदलाव किया गया है. अब पुरुष और औरत दोनों के ठहरने की व्यवस्था अलग-अलग होगी. एक ही बिल्डिंग में दोनों को ठहराया जाएगा.
बता दें कि हिंदुस्तान से जाने वाले लोगों के लिए मक्का में भारत सरकार अजीजिया इमारतों में रुकने की व्यवस्था करती है. वहीं मदीना में ठहरने का इंतजाम सऊदी सरकार करती है. इसके अलावा मैदान-ए-अराफात में आजमीन के ठहरने की व्यवस्था सऊदी अरब सरकार करती है. इस बार भारत से जाने वाले हज यात्रियों का कोटा 1 लाख 75 हजार 25 का है. इसमें 70 फीसदी केंद्रीय हज कमेटी को मिला है और 30 फीसदी प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स को दिया गया है.
Tags: Haj yatraFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 10:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed