घर पर पाल लें देसी नस्ल की ये गाय खेतों में भी करेगी काम!
थारपारकर गाय अपनी दोहरी क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता और अनुकूलन क्षमता के कारण भारतीय किसानों के लिए काफी उपयोगी है. यह नस्ल न केवल दूध प्रदान करती है. ये गाय लंबी उम्र तक जीती है और कई ब्यांत तक दूध देती रहती है. एक ब्यांत में 1400 लीटर से अधिक दूध दे सकती है.
