फावड़े-खुरपी नहींइस छोटे यंत्र से खरपतवार का होगा नाश मिनटों में होगा काम

पहले किसान फसल से खरपतवारों को हटाने और निराई-गुड़ाई के लिए फावड़े और खुरपी का इस्तेमाल करते थे. जिसमें किसान ज्यादा समय में कम काम कर पाते थे. लेकिन बदलते वक्त के साथ नए कृषि यंत्र आ गए हैं, जो घंटों का काम मिनटों में खत्म कर देते है. ऐसा ही कृषि यंत्र पावर वीडर है. पावर वीडर को पावर टिलर के नाम भी जाना जाता है. पावर वीडर का इस्तेमाल खरपतवारों को हटाने और फसलों में मिट्टी चढ़ाने के लिए किया जाता है.

फावड़े-खुरपी नहींइस छोटे यंत्र से खरपतवार का होगा नाश मिनटों में होगा काम