2 महिलाओं पर हमला बहराइच में 60 घंटे से नहीं मिली आदमखोर की लोकेशन
2 महिलाओं पर हमला बहराइच में 60 घंटे से नहीं मिली आदमखोर की लोकेशन
Wolf In Bahraich : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेड़ियों का आतंक है, बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रशासन की कई टीमें तैनात हैं. तो अब सीतपुर में भी भेड़िए के हमले में 2 महिलाएं घायल हुई हैं.
बहराइच/ सीतापुरः (रिपोर्टः संदीप मिश्रा) यूपी के सीतापुर में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. देर शाम भेड़ियों ने दो अलग-अलग महिलाओं पर हमला कर दिया. भेड़िए ने यह हमला उस समय किया जब एक महिला घर के बाहर बर्तन साफ कर रही थी, तो दूसरी शौच के लिए गई थी. घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. तो वहीं, बहराइच में आदमखोर भेड़िए वन विभाग की पहुंच से बाहर हैं. पिछले 60 घंटे से लोकेशन तक नहीं मिली है. 25 टीमें कांबिंग कर रही हैं, तो 110 टीमें रात में रखवाली कर रही हैं.
यह पूरा मामला सिधौली तहसील इलाके का है. यहां के गांव नारायणपुर की रहने वाली साजिदा शनिवार देर शाम शौच के लिए गई थी. तभी उस पर भेड़िए ने हमला कर दिया. साजिदा का कहना है कि जब वह शौचालय का दरवाजा खोल रही थी तभी उसे लगा की उसके पीछे कोई है. जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो भेड़िए जैसा जानवर खड़ा था. वह भाग पाती उससे पहले उसने हमला कर दिया. जिसमें जानवर ने उसके हाथ में कई जगह काट लिया. इसी तरह इसी गांव की रहने वाली सुमन पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया. सुमन घर के बाहर बर्तन साफ कर रही थी. तभी उस पर भेड़िए ने हमला कर दिया.
यह भी पढ़ेंः Pilibhit News: पीलीभीत में सियार का हमला, 7 ग्रामीणों को बनाया शिकार, 3 मासूम भी घायल
बता दें कि बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया जारी है. भेड़ियों को पकड़ने में वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट जुटे हैं, तराई के कछार में अफसर कैंप कर रहे हैं. वनकर्मी भेड़ियों के पकड़ने के लिए रोज नए प्रयोगों के साथ मोर्चाबंदी कर रहे हैं. 12 शूटरों की टीम भी भेड़ियों को काबू पाने के लिए गन्ने के खेतों की खाक छान रही है. पांच थाना इलाके की जनता हलकान, हरढ़ी खैरीघाट नानपारा, बौंडीऔर कोतवाली देहात में लोग भेड़ियों से परेशान हैं. अब तक भेड़ियों ने जिले में 10 लोगों को मौत के घाट उतारा है, जबकि 43 घायल हैं. भेड़िए अभी तक टीम की पकड़ से दूर है. गांव वालों की भाषा में भेड़ियों का सरदार लंगड़ा और तगड़ा अभी पकड़ से दूर हैं, 60 घंटे से लोकेशन नहीं मिली. भेड़िया चकमा दे रहा है, लोकेशन ना मिलने से विशेषज्ञ हैरान हैं.
सिकंदरपुर के आसपास ग्रामीणों को पीपल के पेड़ में मांद दिखी है. वन विभाग की 25 टीम कांबिंग कर रहीं हैं. 200 पुलिस पीएससी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. पंचायत और विकास विभाग की 110 टीमें रात में रखवाली करती हैं. 11 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तैनात हैं. महाप्रबंधक वन निगम संजय कुमार, मुख्य वन संरक्षक एचवी गिरीश ग्राउंड जीरो पर हैं. भेड़िया प्रभावित गांवों के लोगों को ठहरने के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है.
Tags: Bahraich news, Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed