धान के खेत में लगा है कंडुआ रोग 1 एकड़ खेत में 200ML दवा का करें छिड़काव
धान के खेत में लगा है कंडुआ रोग 1 एकड़ खेत में 200ML दवा का करें छिड़काव
खरीफ की सबसे महत्वपूर्ण फसल धान की खेती है और धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इस समय धान की फसल में कल्ले निकलने शुरू हो गए हैं, जिसमें कंडुआ रोग के फैलने की संभावना बढ़ जाती है. कंडुआ रोग फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इससे बचाव के उपायों को जानना किसानों के लिए जरूरी है. (रिपोर्टः विशाल तिवारी/ सुल्तानपुर)