यूपी के किसान का कमाल काशी में उगा दी सेब की फसल कमा रहे 10 लाख

यूपी के वाराणसी में अब किसान ट्रेंड से अलग हटकर खेती कर रहे हैं. धान और सब्जियों की खेती को छोड़ वाराणसी के किसान स्ट्रॉबेरी, मोती और हनी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. लेकिन इन सब से इतर वाराणसी के सेवापुरी के किसान राधेश्याम कश्मीर में उगने वाले सेब को काशी की धरती से उगा रहे हैं. हर साल राधेश्याम इससे लाखों रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. (रिपोर्टः अभिषेक जयसवाल)

यूपी के किसान का कमाल काशी में उगा दी सेब की फसल कमा रहे 10 लाख