15 बीघा खेत में लगाए 7000 पौधे 4-5 दिन में 250 बोरी फसल की पैदावार यूपी का
15 बीघा खेत में लगाए 7000 पौधे 4-5 दिन में 250 बोरी फसल की पैदावार यूपी का
यूपी का सहारनपुर जिला यूं तो सब्जी की खेती करने के लिए काफी मशहूर है, लेकिन सहारनपुर में इन दिनों किसान गोल बैंगन की खेती को छोड़ लंबे बैंगन की खेती करना पसंद कर रहे हैं. वहीं, लंबे बैंगन की खेती यहां के किसान अधिक कर रहे हैं. इसलिए यहां के किसान लंबे बैंगन की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें कि लंबे बैंगन की मार्केट में अच्छी डिमांड है. वहीं, लंबे बैंगन की खेती में खर्च भी कम आता है और उपज ज्यादा होती है.