पतली चमड़ीगूदा गुलाबी अमरूद की इस किस्म की करें खेती कम लागत में मोटी कमाई
देश में किसानों के बीच बागवानी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. लखीमपुर खीरी के भी किसान बागवानी करने लगे हैं. बागवानी में अमरूद का रकबा तेजी से बढ़ रहा है. किसानों को इससे बेहतर मुनाफा भी हो रहा है. कृषि एक्सपर्ट का मानना है कि अमरूद की बागवानी के लिए भूमि का चयन और पौधे की प्रजाति पर किसानों को विशष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. (रिपोर्टः अतीश त्रिवेदी)
