इस फूल की करें खेती एक सीजन में आधे एकड़ खेत से 25 लाख मुनाफा किसान मालामाल

किसान पहले पारंपरिक खेती पर निर्भर हुआ करते थे लेकिन अब खेती-किसानी के क्षेत्र में अनोखा बदलाव देखने को मिल रहा है. आज के समय में गुलाब के फूल की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. ऐसे में किसान पारंपरिक तौर पर होने वाली खेती को छोड़कर इसकी खेती कर सकते हैं. इस समय किसान फूलों की खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं और किसानों के लिए फूलों की खेती बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. (रिपोर्टः संजय यादव/बाराबंकी)

इस फूल की करें खेती एक सीजन में आधे एकड़ खेत से 25 लाख मुनाफा किसान मालामाल