इस देसी गाय के आगे फेल है विदेशी जर्सी काऊ1 दिन में देती है 80 लीटर दूध
इस देसी गाय के आगे फेल है विदेशी जर्सी काऊ1 दिन में देती है 80 लीटर दूध
पशु पालन विभाग के एक्सपर्ट डॉ शिवकुमार ने बताया कि विश्व भर में गाय की 60 से ज्यादा नस्ल पाई जाती हैं. लेकिन इनमें से कुछ नस्लें जो पशुपालकों द्वारा खासी पसंद की जाती हैं.भारत में दूध उत्पादन के लिए एचएफ, गिर, राठी और साहीवाल गाय को ज्यादातर पाला जाता है. लेकिन साहीवाल गाय सर्वोत्तम नस्लों में शुमार है.