अयोध्या/सर्वेश श्रीवास्तव: सालों बाद रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है. मंदिर बनने की शुरुआत के बाद से लोग लगातार सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी अलग-अलग राज्यों से चीजें आई थीं. लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं. आलम यह है कि पहले ट्रस्ट के कर्मचारी इन दान पात्रों की गिनती करते थे. पर, अब ट्रस्ट के कर्मचारियों के साथ-साथ बैंक के कर्मचारी भी राम मंदिर में आने वाले दान की गिनती कर रहे हैं. कर्मचारियों की संख्या पहले 14 थी और अब उसे बढ़ाकर 20 कर दिया गया है.
राम मंदिर में लोग कर रहे हैं दान
इतना ही नहीं आपको बताते चलें जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान नहीं हुए थे, तो उससे पहले लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का मंदिर में दान आया था. लेकिन जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए तो उसके एक महीने के अंदर ही लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा राम भक्तों ने दान दिया. इसमें आभूषण भी शामिल हैं. इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक प्रतिदिन राम भक्त लाखों की संख्या में दर्शन कर रहे हैं और दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. आलम यह है की चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी राम भक्त प्रति महीने दो से तीन करोड़ रुपए राम मंदिर में दान कर रहे हैं.
प्रभारी ने दी सारी जानकारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर में राम भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं. 22 जनवरी के पहले राम मंदिर ट्रस्ट को राम भक्तों ने लगभग 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा दान दिया है. मंदिर निर्माण में उस पैसे को खर्च भी किया गया. 22 जनवरी को जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए तो एक महीने तक राम भक्तों ने दिल खोलकर प्रभु राम को दान दिया. 22 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा राम भक्तों ने राम मंदिर में दान दिया है. जब भक्तों की संख्या बढ़ती है, तो यह आंकड़ा बढ़ जाता है. इन दिनों की गर्मी है, तब भी राम भक्त आ रहे हैं और दिल खोलकर प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण में दान कर रहे हैं.
Tags: Ayodhya ram mandir, Local18FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed