अंगुली कनखजूरा मेंढक और अब कॉक्रोचवंदे भारत ट्रेन का खाना देख लगेगा सदमा
अंगुली कनखजूरा मेंढक और अब कॉक्रोचवंदे भारत ट्रेन का खाना देख लगेगा सदमा
Cockroach in Vande Bharat Train Food: आइसक्रीम में इंसान की अंगुली और कनखजूरा मिलने के बाद गुजरात में आलू चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला था. अब प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में कॉक्रोच मिलने से हड़कंप मच गया है.
नई दिल्ली. बाहर का खाना जानलेवा बनता जा रहा है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी के इस जमाने में ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं कि लोगों को अब घर में मां के हाथ का बना खाना याद आने लगा है. मुंबई में एक शख्स ने आइसक्रीम ऑर्डर किया था, जिसमें इंसान की अंगुली मिलने से उनके होश उड़ गए. नोएडा में आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने से हंगामा मच गया, जबकि सूरत में आलू चिप्स के पैकेट में सड़ा हुआ मेंढक मिलने से विवाद बढ़ गया है. कुछ दिनों के अंतराल में ये तीनों घटनाएं सामने आई हैं. इनको लेकर उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए भोजन में मरा हुआ कॉक्रोच मिलने से बवाल और बढ़ गया है.
Tags: Food business, Indian Railway news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed