केले की इस किस्म की करें खेती सालाना लाखों की हो रही कमाई यूपी का किसान

देश में कृषि तेजी से बदल रहा है. किसान अब पारंपरिक फसलों को छोड़कर नगदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसमें केले की खेती का चलन तेजी से बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के किसान भी अब धान और गेहूं की परंपरागत खेती से हटकर, बड़े पैमाने पर केले की खेती करने लगे हैं. इस खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है.

केले की इस किस्म की करें खेती सालाना लाखों की हो रही कमाई यूपी का किसान