फसल है या ATM मात्र 3 हजार की लागत से 50 हजार तक का कमाएं मुनाफा

जीवन में असफलता और हार ऐसी सच्चाइयाँ हैं, जो हमें महत्वपूर्ण सबक सिखाती हैं. फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र के बखेरा गाँव के निवासी गिरजेश की कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है. एक समय था जब घर में आर्थिक तंगी और गरीबी के कारण जीवन बेहद कठिन हो गया था, लेकिन गिरजेश ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी सीमित जमीन पर पहले फसल उगाने का साहसिक प्रयास किया और आज वे पिछले 15 साल से लगातार सब्जियों की खेती कर रहे हैं. विशेष रूप से, मिर्च की खेती ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी है.

फसल है या ATM मात्र 3 हजार की लागत से 50 हजार तक का कमाएं मुनाफा