आलू की इन 5 किस्मों से सितंबर में करें अगेती खेती हो जाएंगे मालामाल
आलू की इन 5 किस्मों से सितंबर में करें अगेती खेती हो जाएंगे मालामाल
किसान अनाजों के साथ-साथ सब्जियों की खेती भी करते हैं. जिसमें किसानों को कम समय में ज्यादा उत्पादन मिलता है. कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर के कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि किसान सितंबर के पहले सप्ताह में आलू की अगेती फसल लगा सकते हैं. जिससे किसानों को कम समय में अच्छा फायदा होगा.