इस टेक्निक से करें कद्दू वर्ग की सब्जियों की करें खेती ₹2 में खरीदें पौधे
इस टेक्निक से करें कद्दू वर्ग की सब्जियों की करें खेती ₹2 में खरीदें पौधे
किसान अपने खेतों में खूब मेहनत कर फसलों को उगाते हैं. परंतु उसे उसकी मेहनत का फल ठीक से नहीं मिल पाता है. इन्हीं सब कारणों से कुछ किसान पारंपरिक खेती छोड़कर अन्य कार्य भी करने लगते हैं. वहीं, कुछ किसान गेहूं और धान की खेती करने की जगह सब्जियों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यदि आप भी बरसात के मौसम में सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो आप मऊ उद्यान विभाग से सब्जियों की तैयार नर्सरी से सब्जियां खरीद सकते हैं.