खर्चा 12 हजारमुनाफा 4 लाख इसे कहते हैं असली किसान एक साथ करते हैं 3 फसल
खर्चा 12 हजारमुनाफा 4 लाख इसे कहते हैं असली किसान एक साथ करते हैं 3 फसल
किसान खेती किसानी में कम लागत लगाकर अपनी आय को दोगुना करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कुछ किसान एक साथ कई फसलें उगाकर बढ़िया कमाई कर रहे हैं. इसी को देखते हुए बाराबंकी के किसान टमाटर और शिमला मिर्च की खेती पर विशेष जोर दे रहे हैं, क्योंकि इस खेती में किसान को बहुत कम लागत लगती है. साथ ही शिमला मिर्च (Capsicum) और टमाटर (Tomato) की पैदावार भी अच्छी होती है.