किसानों के लिए खुशखबरी इस फूल की करें खेती सरकार देगी प्रति एकड़ सब्सिडी
किसानों के लिए खुशखबरी इस फूल की करें खेती सरकार देगी प्रति एकड़ सब्सिडी
अपनी उपजाऊ भूमि के लिए उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला जाना जाता है. पड़ोसी देश नेपाल से लगे और हिमालय से नजदीक होने की वजह से भी यहां की भूमि उपजाऊ है. लगभग सभी प्रकार के फसलों के लिए यहां की भूमि सही मानी जाती है. बहुत ही जल्द महाराजगंज जिला गेंदे के फूल की खुशबू से महकने वाला है. उद्यान विभाग को 27 हेक्टेयर जमीन पर गेंदे के फूलों की खेती करने का टारगेट मिला है. इससे जिले के किसानों को फायदा होने वाला है.