राम कीरत मिश्रा के नाम है 100 से ज्यादा अवॉर्ड कृषि में हासिल है इन्हें महारथ

Sultanpur Krishi Ratna: रामकिरत मिश्रा ने आधुनिक संसाधनों और तकनीक के माध्यम से अपनी खेती को वैज्ञानिक रूप में ढाला. जिसका परिणाम रहा कि रामकिरत मिश्रा का नाम सिर्फ सुल्तानपुर जिले में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के नामी किसानों में उनका नाम शामिल हो गया.

राम कीरत मिश्रा के नाम है 100 से ज्यादा अवॉर्ड कृषि में हासिल है इन्हें महारथ
विशाल तिवारी, सुल्तानपुर: कहते हैं जीवन में अगर एक रास्ते पर हम सही चलें तो निश्चित ही हमें एक न एक दिन अपनी मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसी ही सफलता की इबादत लिखे हैं सुल्तानपुर के रहने वाले राम कीरत मिश्रा ने. जिन्हें सुल्तानपुर का कृषि रत्न भी कहा जाता है. रामकीरत मिश्रा ने कृषि के क्षेत्र में अब तक लगभग 100 से अधिक अवार्ड हासिल किया है. जिसको लेकर कृषि जगत में उनकी काफी चर्चा रहती है. वैज्ञानिक खेती से बनाई अलग पहचान रामकिरत मिश्रा ने आधुनिक संसाधनों और तकनीक के माध्यम से अपनी खेती को वैज्ञानिक रूप में ढाला. जिसका परिणाम रहा कि रामकिरत मिश्रा का नाम सिर्फ सुल्तानपुर जिले में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के नामी किसानों में उनका नाम शामिल हो गया. साल 2003 में जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनको कृषि रत्न पुरस्कार दिया गया तब से पूरे जनपद में उनके प्रति किसानों और आम जनमानस का अत्यधिक प्रेम रहता है. अवार्ड की लगा दिए झड़ी रामकीरत मिश्रा ने कृषि के क्षेत्र में अपने जीवन में कई अवार्ड प्राप्त किए हैं. जिसमें आईआईबीआर द्वारा नेशनल लेवल गोल्डन अवार्ड, आईएआरआई पूसा दिल्ली द्वारा इनोवेटिव फार्मर्स अवार्ड, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा \”कृषि रत्न\” की उपाधि, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रशस्ति पत्र आदि शामिल है. व्यक्तिगत जीवन रहा संघर्षमय रूढ़िवादी विचारधारा के लोगों के अनुसार भारतीय ग्रामीण समाज में बेटियों को अभिशाप माना जाता था. लेकिन इन सबसे परे राम कीरत मिश्रा ने अपनी 9 पुत्रियों को अच्छे से पढ़ाया लिखाया और उनका पालन पोषण किया और समाज को इस बात का एहसास दिलाया कि बेटियां समाज के लिए अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है. कृषि क्षेत्र के साथ साथ राम कीरत मिश्रा ने समाज और अपने व्यक्तिगत के लिए कठिन संघर्ष किया है. Tags: Agriculture, Local18, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed