दिल्ली में खिला कमल अब बंगाल में खिलेगा पर शाह ने बिहार को क्यों छोड़ा
Political News: आने वाले 12 से 14 महीनों में देश के अंदर देश के दो बड़े प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं तो पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सियासी गर्माहट अभी से दिखने लगी है.
