असंसदीय शब्दों को लेकर बोले स्पीकर ओम बिरला किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगाया गया
असंसदीय शब्दों को लेकर बोले स्पीकर ओम बिरला किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगाया गया
Unparliamentary Words, Lok Sabha Speaker Om Birla: स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले इस तरह के असंसदीय शब्दों की एक किताब का विमोचन किया जाता था, लेकिन कागजों की बर्बादी से बचने के लिए हमने इस किताब को इंटरनेट पर डाल दिया है. किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है,
हाइलाइट्सलोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिन शब्दों को हटाया गया उन प्रयोग सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों की तरफ से किया गया.लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद ने किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगाया.
नई दिल्ली: संसद में असंसदीय शब्दों (Unparliamentary Words) को लेकर विपक्ष के हंगामें के बीच गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कई बड़ी बाते कहीं. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसद के द्वारा किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगाया गया है और इस मामले में विपक्ष को किसी भी तरह से गलत फहमियां नहीं फैलानी चाहिए.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने बयान में कहा कि संसद ने किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगाया है बल्कि उन शब्दों को हटा दिया गया है जिनको लेकर आपत्तियां थीं.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले इस तरह के असंसदीय शब्दों की एक किताब का विमोचन किया जाता था, लेकिन कागजों की बर्बादी से बचने के लिए हमने इस किताब को इंटरनेट पर डाल दिया है. किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, जिन शब्दों पर आपत्तियां थी उन्हें हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमने हटा दिए गए शब्दों का संकलन भी जारी किया है. कोई शब्द प्रतिबंधित नहीं है, उन शब्दों को हटा दिया है जिन पर पहले आपत्ति की गई थी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2022
विपक्ष के हंगामें को लेकर ओम बिरला ने कहा क्या उन्होंने (विपक्ष) 1,100 पन्नों की इस डिक्शनरी को पढ़ा है, अगर वे… गलतफहमियां नहीं फैलाते. यह 1954…1986, 1992, 1999, 2004, 2009, 2010 में जारी की गई थी. यह किताब 2010 से सालाना आधार पर रिलीज हो रही है.
उन्होंने कहा कि जिन शब्दों को हटा दिया गया है, वे विपक्ष के साथ-साथ सत्ता में पार्टी द्वारा भी संसद में कहे और उपयोग किए गए हैं. केवल विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के चयनात्मक निष्कासन के रूप में कुछ भी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Lok sabha, Om Birla, ParliamentFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 18:00 IST