प्रियंका चतुर्वेदी ने पसंदीदा नेता के सवाल पर लिया ऐसा नाम लोग रह गए हैरान

शिवसेना-यूबीटी की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनसे पसंदीदा नेता का नाम पूछा गया था. इस पर उन्होंने जो जवाब दिया, वह सभी लोगों के लिए हैरान करने वाला था.

प्रियंका चतुर्वेदी ने पसंदीदा नेता के सवाल पर लिया ऐसा नाम लोग रह गए हैरान
महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव की खूब सरगर्मी देखी जा रही है. इस बीच यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना यानी शिवसेना-यूबीटी की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पॉडकास्ट चैनल से बातचीत की थी, जिसमें उसने पसंसदीदा नेता को लेकर सवाल किया गया. इस पर प्रियंका ने जो जवाब दिया, वह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था. कई लोग तो इसे उद्धव ठाकरे के लिए संकेत तक करार दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो में एंकर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से पूछते हैं कि ‘आज के दौर में ग्रेट पॉलिटिशियन यानी सबसे बड़ा नेता कौन है?’ इस पर प्रियंका थोड़ा ठिठकती हैं तो एंकर कहते हैं, ‘ठीक है. आप इस पर समय ले सकती हैं.’ Hey Prabhu Hey Hari Ram Krishna Jagannatham Prema Nandi, ye kya dekh rahe hai hum pic.twitter.com/Ut8xFmHG7A — desi mojito (@desimojito) October 19, 2024

प्रियंका चतुर्वेद फिर कहती हैं, ‘आज के दौर में… नरेंद्र मोदी जी मेरे पसंदीदा पॉलिटिशियन हैं. आप देखिए, उन्‍होंने कैसे बीजेपी की ज्‍यादातर जिम्‍मेदारियां अपने कंधों पर लेकर लोकसभा चुनाव जितवाया, तो उनमें कुछ तो खासियत होगी. वह युवा, महिलाओं और अन्‍य लोगों से भी जुड़े हुए हैं, उनमें कुछ खास बात है.’

शिवसेना नेता ने इसके साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘तीसरी बार पीएम मोदी ने सरकार बनाई है. पूर्ण बहुमत की सरकार इस बार वह नहीं बना पाए हैं, लेकिन फिर भी सत्‍ता में तो हैं. आगे जाकर क्‍या होता है, सत्‍ता उनके हाथों में रहती है या नहीं, ये तो भविष्‍य ही बताएगा. लेकिन फिलहाल वह सत्‍ता पर काबिज हैं और उस पार्टी के नेता है, जिन्‍हें लोकसभा की सबसे ज्‍यादा सीटें हासिल हुई हैं.’

महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, उसे सियासी हलचल तेज हो गई. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी है. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बीजेपी में आएगी जल्दी.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह सब क्या देखना पड़ रहा है.’ कुछ लोगों ने मीम शेयर किए हैं, जैसे ‘वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए’ वाली पाकिस्तानी शख्स की मीम प्रमुखता से दिखी.

Tags: Maharashtra Elections, Shiv sena, Uddhav thackeray