छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग शुरू नाक की लड़ाई बनी आजमगढ़ सीट

Lok Sabha Chunav Voting LIVE: छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. छठे चरण में कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं. तीन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार मैदान में हैं.

छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग शुरू नाक की लड़ाई बनी आजमगढ़ सीट
नई दिल्‍ली. देश का उत्‍तरी हिस्‍सा इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. हालात ऐसे बने हुए हैं कि घरों से निकलना तक दूभर हो गया है. राजस्‍थान के फलोदी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्‍न दबाव के क्षेत्र का आज (25 मई) शाम तक चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेने की संभावना जताई गई है. चक्रवाती तूफान के चलते भारत के पूर्वी तट के इलाकों में तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने और भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस बाबत मछुआरों और तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई प्रदेशों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. राजस्‍थान के फलोदी में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में प्रचंड गर्मी की वजह से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. सुबह से ही माहौल कर्फ्यू जैसा हो जाता है. आम तौर पर जो सड़कें और गलियां सामान्‍य दिनों में गुलजार रहा करती थीं, वहां सुबह नौ बजते ही सन्‍नाटा पसर जाता है. फलोदी के अलावा अन्‍य हिस्‍से भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ में 46.3 तो उत्‍तर प्रदेश के उरई में तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पंजाब, महाराष्‍ट्र, गुजरात, छत्‍तीसगढ़ में भी गर्मी का सितम जारी है. IMD के अनुसार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 मई 2024 को हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों में भी हीट वेव चलने के आसार जताए गए हैं. Tags: Bay of Bengal Cyclone, IMD forecastFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed