हीरो की तरह लहरा रहे थे बाल कस्‍टम को हुआ शक तो एयरपोर्ट पर ही कर डाला मुंडन

IGI Airport : विदेश से सोना लाने वाले कितनी भी कोशिशें कर लें, आखिर वे कस्‍टम के हत्‍थे चढ़ ही जाते हैं. यह घटना आईजीआई एयरपोर्ट की है, जहां अबु धाबी से आए एक व्‍यक्ति ने विग के नीचे और रेक्‍टमें लाखों रुपये का सोना छुपा रखा था.

हीरो की तरह लहरा रहे थे बाल कस्‍टम को हुआ शक तो एयरपोर्ट पर ही कर डाला मुंडन
हाइलाइट्स कस्‍टम अधिकारियों ने कुल 3 पाउच बरामद किए जो 686 ग्राम के थे. इस गोल्‍ड की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जाती है. कस्‍टम एक्‍ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नई दिल्‍ली. दुबई से एक यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतरा. वैसे तो सबकुछ ठीक था, लेकिन उसकी लहराती जुल्‍फों ने बरबस ही कस्‍टम अधिकारियों का ध्‍यान खींच लिया. शक हुआ तो कस्‍टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी. कहते हैं न ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ और यही बात उस आदमी पर सटीक बैठी. कस्‍टम की पूछताछ शुरू होते ही उसके चेहरे पर डर साफ दिखने लगा. इसके बाद तो हुआ, वह आपको भी चौंका देगा. दरअसल, अबु धाबी से आई फ्लाइट से यह व्‍यक्ति उतरा और लगेज लेकर एयरपोर्ट से बाहर आने लगा. गेट पर रूटीन चेकिंग चल रही थी और यह व्‍यक्ति आराम से जुल्‍फें लहराते हुए बाहर जाने लगा. कस्‍टम अधिकारियों को लगा कि इस व्‍यक्ति के बाल असली नहीं हैं और यहीं से उनके मन में शंका आनी शुरू हो गई. अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू कर दी और असलियत सामने आने होश ही उड़ गए. #WATCH | Delhi: A gold smuggling case booked on a passenger from Abu Dhabi at IGI Airport T3; approx 630.45g of gold worth Rs 30.55 lakhs was concealed inside his wig & rectum. Accused arrested; further probe underway: Customs Commissioner Office (Source: Delhi Customs) pic.twitter.com/2faJD8f1Vu — ANI (@ANI) April 20, 2022

क्‍या निकला बालों के नीचे
कस्‍टम अधिकारियों को लगा कि जरूर इस व्‍यक्ति ने विग पहन रखी है. यह कन्‍फर्म होते ही कस्‍टम अधिकारियों ने उसकी विग को निकालना शुरू कर दिया. विग हटाते ही पता चला कि यह व्‍यक्ति तो गंजा था और सिर पर पैकेट में भरकर सोना डाल रखा था. इतना ही नहीं उस व्‍यक्ति ने अपने रेक्‍टम यानी गुदा में भी सोने के कैप्‍सूल बनाकर भरे हुए थे.

कितने का था सोना
कस्‍टम अधिकारियों ने उस व्‍यक्ति से सोने के कुल 3 पाउच बरामद किए जो 686 ग्राम के थे. एक पाउच उसकी विग से निकली तो दो उसके रेक्‍टम से निकाले गए. इस गोल्‍ड की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जाती है. आरोपी को कस्‍टम एक्‍ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए जेल भेज दिया गया है.

हर साल 200 टन सोना समग्लिंग
डीआरआई आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि देश में हर साल 150 से 200 टन सोने की समग्लिंक की जाती है. साल 2021-22 में 405 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया था, जो करीब 833 किलोग्राम था. हालांकि, डीआरआई का मानना है कि यह आंकड़ा असल में समग्लिंग हो रहे सोने का 1 फीसदी भी नहीं है, क्‍योंकि 1 टन के लिए 1000 किलोग्राम होता है और सामने आया डाटा सिर्फ 833 किलोग्राम है, जबकि असल में करीब 200 टन सोने की समग्लिंग होती है.

Tags: Business news, Gold investment, IGI airport