हीरो की तरह लहरा रहे थे बाल कस्टम को हुआ शक तो एयरपोर्ट पर ही कर डाला मुंडन
IGI Airport : विदेश से सोना लाने वाले कितनी भी कोशिशें कर लें, आखिर वे कस्टम के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. यह घटना आईजीआई एयरपोर्ट की है, जहां अबु धाबी से आए एक व्यक्ति ने विग के नीचे और रेक्टमें लाखों रुपये का सोना छुपा रखा था.
क्या निकला बालों के नीचे
कस्टम अधिकारियों को लगा कि जरूर इस व्यक्ति ने विग पहन रखी है. यह कन्फर्म होते ही कस्टम अधिकारियों ने उसकी विग को निकालना शुरू कर दिया. विग हटाते ही पता चला कि यह व्यक्ति तो गंजा था और सिर पर पैकेट में भरकर सोना डाल रखा था. इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने अपने रेक्टम यानी गुदा में भी सोने के कैप्सूल बनाकर भरे हुए थे.
कितने का था सोना
कस्टम अधिकारियों ने उस व्यक्ति से सोने के कुल 3 पाउच बरामद किए जो 686 ग्राम के थे. एक पाउच उसकी विग से निकली तो दो उसके रेक्टम से निकाले गए. इस गोल्ड की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जाती है. आरोपी को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए जेल भेज दिया गया है.
हर साल 200 टन सोना समग्लिंग
डीआरआई आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि देश में हर साल 150 से 200 टन सोने की समग्लिंक की जाती है. साल 2021-22 में 405 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया था, जो करीब 833 किलोग्राम था. हालांकि, डीआरआई का मानना है कि यह आंकड़ा असल में समग्लिंग हो रहे सोने का 1 फीसदी भी नहीं है, क्योंकि 1 टन के लिए 1000 किलोग्राम होता है और सामने आया डाटा सिर्फ 833 किलोग्राम है, जबकि असल में करीब 200 टन सोने की समग्लिंग होती है.
Tags: Business news, Gold investment, IGI airport