कहीं 2500 तो कहीं 5 लाख जीत का अंतर इतना टूट गए सारे रिकॉर्ड
कहीं 2500 तो कहीं 5 लाख जीत का अंतर इतना टूट गए सारे रिकॉर्ड
Lok Sabha Chunav Result: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया. यहां समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के लिए गेमचेंजर साबित हुई है. हम आपको बताने वालें पांच ऐसी सीटें जहां प्रत्याशी रिकॉर्ड तोड़ वोट के साथ जीते हैं, तो वहीं पांच सीटों पर बहुत ही कम वोटों से जीत हासिल की है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं. कहीं जीत के अंतर में वोटों का आंकड़ा लगभग 2500 रहा है, तो कहीं 5 लाख से भी ऊपर चला गया है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी पांच-पांच सीटें जहां रिकॉर्ड बना है. पहली पांच सीटों पर जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा है, तो वहीं अन्य पांच सीटों पर जीत का अंतर सबसे कम रहा है. इसमें राहुल गांधी ने रायबरेली में तो कमाल ही कर दिया.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं. साल 2019 के चुनाव में 62 सीटें जीतने वाला एनडीए गठबंधन इस बार सिर्फ 37 सीटों पर समिट गया है. वहीं, 42 सीटों पर जीत के साथ इंडिया एलायंस ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस चुनाव में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों के वोटों में भी भारी कमी देखने को मिली. हालांकि यूपी में पांच सीटों पर बीजेपी बड़े वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं पांच सीटों पर कांटें की टक्कर देखने को मिली है.
यह भी देखेंः यूपी में किन नेताओं ने लगाई जीत की हैट्रिक, फहरिस्त में शामिल हैं कई बड़े नाम, देखें
इन पांच सीटों पर रिकॉर्ड वोटों से जीत
यूपी की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पर बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा को 559472 मतों से जीत मिली है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रायबरेली से 390030 वोट के साथ प्रचंड जीत मिली है. गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग 336965 मतों से विजयी हुए हैं. इसके अलावा मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी 293407 तों से जीती हैं. तो वहीं बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ. भोला सिंह 275134 मतों से जीते हैं.
यहां सबसे कम वोटों से जीत
यूपी के हमीरपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के अजेंद्र सिंह लोधी महज 2629 वोटों से जीते हैं. फर्रुखाबाद से बीजेपी के मुकेश राजपूत सिर्फ 2678 से जीते हैं. बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश पासवान 3150 वोट के अंतर से जीते. सलेमपुर में सपा से रामशंकर राजभर 3573 वोट से जीते हैं. तो वहीं फूलपुर में बीजेपी के प्रवीण पटेल 4332 मतों से जीते हैं.
Tags: Loksabha Election 2024, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 13:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed