अब MP का बॉस कौनशिवराज या सिंधिया रिकॉर्ड जीत से मुश्किल में BJP
अब MP का बॉस कौनशिवराज या सिंधिया रिकॉर्ड जीत से मुश्किल में BJP
MP Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम सामने आ चुका है. इस बार के चुनाव में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. कई दिग्गजों ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है तो कुछ सूरमाओं को हार का मुंह देखना पड़ा है. मध्य प्रदेश में जबर्दश्त प्रदर्शन करने के बाद भी BJP की टेंशन आने वाले दिनों में बढ़ सकती है.
भोपाल/नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. कांग्रेस और अन्य दलों का प्रदेश में खाता भी नहीं खुल सका है. मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव-2024 में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के बावजूद BJP के लिए आने वाले दिनों में मुसीबतें बढ़ सकती हैं. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. शिवराज सिंह ने 8 लाख से ज्यादा तो सिंधिया ने 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. इन दोनों दिग्गज बीजेपी नेताओं की जीत से भाजपा अलग ही मुश्किल में पड़ गई है. बड़ा सवाल यह है कि अब मध्य प्रदेश का बॉस कौन होगा?
शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से प्रत्याशी बनाया था. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा थे. हालांकि, विदिशा में लोकसभा चुनाव का मुकाबला पूरी तरह से एक तरफा रहा. शिवराज सिंह चौहान ने 11,16,460 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रताप भानु शर्मा को 2,95,052 मत ही मिले. इस तरह से शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से भी ज्यादा मतों से जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचंड वोट हासिल कर बड़े लोकतांत्रिक तरीके से बता दिया कि वह अभी भी मध्य प्रदेश और भाजपा के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद शिवराज चौहान के बजाय मोहन यादव को प्रदेश का सीएम बनाया गया था.
Live: करना था 400 पार, अब NDA को 300 का इंतजार…मोदी के कितने मंत्री हारे?
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जलवा बरकरार
मध्य प्रदेश बीजेपी के एक और दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रचंड जीत हासिल की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. उनके सामने कांग्रेस के यादवेंद्र राव सिंह चुनाव मैदान में थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को 9,23,302 मत प्राप्त हुआ, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र राव को 3,82,373 वोट मिले. इस तरह सिंधिया ने कांग्रेस उम्मीदवार को 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली इस जीत के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस तरह से अपनी लोकप्रियता साबित कर दी है कि वह मध्य प्रदेश के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.
MP का बॉस कौन?
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया में मध्य प्रदेश में वर्चस्व और दबदबे को लेकर अक्सर बातें सामने आती रहती हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार करते हुए मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान दे दी गई. लेकिन, लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है कि मध्य प्रदेश का बॉस कौन होगा? बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के लिए इसका फैसला करना कतई आसान काम नहीं होगा.
Tags: Jyotiraditya Scindia, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shivraj singh chauhanFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 17:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed