बेंगलुरु. विधान परिषद चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर बेंगलुरु में 1 जून से 6 जून तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इस दौरान शहर की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, पब और बार खुले रहेंगे, जो अपने ग्राहकों को केवल गैर-अल्कोहल पेय और भोजन परोसने तक सीमित रहेंगे. आम चुनाव 2024 की गिनती और नतीजे 4 जून को आएंगे. इस बीच, मौजूदा सदस्यों के रिटायर होने के कारण कर्नाटक में खाली विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव 3 जून को होंगे, और वोटों की गिनती 6 जून को होगी.
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार निम्नलिखित सदस्य- डॉ. चन्द्रशेखर बी पाटिल (कर्नाटक उत्तर-पूर्व स्नातक), अयानुरु मंजूनाथ (कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम स्नातक), ए देवेगौड़ा (बेंगलुरु स्नातक), डॉ. वाई ए नारायणस्वामी (कर्नाटक दक्षिण-पूर्व शिक्षक), एसएल भोजे गौड़ा (कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम शिक्षक), और मैरिथिब्बे गौड़ा (कर्नाटक दक्षिण-पूर्व शिक्षक) 21 जून को रिटायर हो रहे हैं.
मुंबई को ड्राई डे से मिली राहत
इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद मुंबई में शराब की बिक्री की अनुमति दे दी और इस फैसले को अदालत ने बार-अनुकूल उपाय बताया. जसटिस एनआर बोरकर और जस्टिस सोमशेखर सुंदरेसन की एक अवकाश पीठ ने फैसला सुनाया कि मुंबई में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद होटल, रेस्तरां, बार और परमिट रूम पर शहर कलेक्टर द्वारा शराब की बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया जाएगा.
‘बेटा… मैं उस घर में कैसे जाऊं जहां जर्रे-जर्रे में तुम्हारी खुशबू बसी है’, क्या गुजर रही होगी जिगर के टुकड़े को खोने वाले परिवारों पर?
हाईकोर्ट में एसोसिएशन ऑफ ओनर्स ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स (एएचएआर) द्वारा दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी. जिसमें मुंबई शहर और उपनगरीय कलेक्टरों द्वारा 4 जून को ड्राई डे के रूप में जारी किए गए निर्देशों का विरोध किया गया था.
Tags: Karnataka News, Liquor Ban, Liquor shop, Liquor storeFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 17:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed