गोरखपुर जू में उछल कूद करता दिखा शेर भरत तो शेरनी गौरी की दहाड़ बेहद खास
गोरखपुर जू में उछल कूद करता दिखा शेर भरत तो शेरनी गौरी की दहाड़ बेहद खास
Gorakhpur Zoo: गोरखपुर चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को इन नए शेरों की जोड़ी खूब आकर्षित करेगी. शेर भरत अपने बाड़े में खूब उछल कूद करता है तो, शेरनी गौरी की दहाड़ बेहद खास है.
गोरखपुर /रजत भटृ: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान चिड़ियाघर गोरखपुर में अब आने वाले पर्यटकों को शेर और शेरनी की नई जोड़ी दिखेगी. गोरखपुर चिड़ियाघर में प्रदेश की सबसे उम्रदराज शेरनी मरियम की मौत के बाद चिड़ियाघर में सिर्फ एक ही शेर पटौदी रह गया. इसलिए लंबे समय से मरियम का बाड़ा खाली था. लेकिन, अब चिड़ियाघर प्रशासन नए शेर और शेरनियों की जोड़ी ला रहा है. इसमें शेर भरत की उम्र 5 वर्ष है, तो शेरनी गौरी की उम्र लगभग 7 वर्ष है. अब चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को इन नए शेरों की जोड़ी खूब आकर्षित करेगी. शेर भरत अपने बाड़े में खूब उछल कूद करता है तो, शेरनी गौरी की दहाड़ बेहद खास है.
नए शेरों की जोड़ी आने से अब गोरखपुर चिड़ियाघर का कुनबा बढ़ गया है. इसमें 5 साल का शेर भरत और 7 साल की शेरनी गौरी शामिल है. चिड़ियाघर के डॉक्टर योगेश बताते हैं कि साल 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर सक्करबाग प्राणी उद्यान से गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए 7 बब्बर शेर लाए गए थे. इनको इटावा सफारी पार्क इटावा में रखा गया था. साल 2021 में यहीं से शेरनी मरियम और पटौदी को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया. लेकिन, कुछ महीने पहले ही शेरनी मरियम की मौत हो गई. इसके बाद से ही चिड़ियाघर प्रशासन नए शेर को लाने की कवायद में लगा था.
भरत, गौरी है बिल्कुल स्वस्थ
प्रधान वन संरक्षण वन्य जीव के निर्देश पर इटावा में रखे गए दो शेरों को गोरखपुर चिड़ियाघर लाने की कवायद शुरू की गई. इसके लिए 10 लोगों की टीम और दो ट्रक तथा अन्य वाहन के साथ बुधवार को टीम यहां से निकल गई थी. पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश बताते हैं कि शुक्रवार 24 तारीख को शेर भरत और शेरनी गौरी को चिड़ियाघर लाया जा चुका है. वही डॉक्टर योगेश बताते हैं कि गोरखपुर चिड़ियाघर इन शेरों के लिए बिल्कुल नया होगा. ऐसे में शुरुआती दिनों में बब्बर शेरों को कोई समस्या न हो. इसके लिए चिड़ियाघर के बाड़े में आवश्यक परिवर्तन एवं तैयारी की गई है. साथ ही भरत और गौरी बिल्कुल स्वस्थ हैं.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP news, Wild animalsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed