Jammu Kashmir : माता वैष्णो देवी भवन के रास्ते पर दिखा तेंदुआ श्रद्धालुओं में दहशत
Jammu Kashmir : माता वैष्णो देवी भवन के रास्ते पर दिखा तेंदुआ श्रद्धालुओं में दहशत
Jammu Kashmir: बीती रात को माता वैष्णो देवी के भवन के रास्ते पर तेंदुआ देखा गया है. यह सांझी छत के पंछी व्यू प्वाइंट ट्रैक के पास देखा गया है. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के बाद से कई बार ऐसा हुआ है जब जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में घूमते देखा गया है.
हाइलाइट्सबीती रात को माता वैष्णो देवी के भवन के रास्ते पर तेंदुआ देखा गया.तेंदुए को सांझी छत के पंछी व्यू प्वाइंट ट्रैक के पास देखा गया है. भवन मार्ग पर तेंदुआ आने से लोगों में दहशत पैदा हो गयी है.
कटड़ा. इन दिनों धर्मनगरी कटड़ा में जंगली जानवरों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है. कटड़ा के आसपास जंगली जानवर बाहर निकलने लगे हैं. बीती रात को ही माता वैष्णो देवी के भवन के रास्ते (ट्रैक) पर तेंदुआ देखा गया है. यह सांझी छत के पंछी व्यू प्वाइंट ट्रैक के पास देखा गया है. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के बाद से कई बार ऐसा हुआ है जब जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में घूमते देखा गया है. कटड़ा के आसपास के इलाकों और भवन मार्ग पर तेंदुआ आने से लोगों में भय पैदा हो गया है.
बीती रात जब माता बैष्णों देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने तेंदुए को देखा तो हैरान हो गए. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने तेंदुए की फोटो अपने कैमरों में कैद की. श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों को तेंदुए की सूचना दी गई. लेकिन जब तक श्राइन बोर्ड के कर्मचारी हरकत में आए तब तक तेंदुआ जंगल की तरफ निकल गया था.
श्राइन बोर्ड ने इस मामले को लेकर कहा कि माता वैष्णो देवी के भवन के रास्ते में तेंदुआ आने की खबर के बाद बोर्ड ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है. मालूम हो कि कई बार कटड़ा में तेंदुए के आने की खबर आ चुकी है.
वहीं दूसरी तरफ IRCTC ने नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का ऐलान किया है. यह ट्रेन यात्रा दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 3 टियर एसी कोच सहित 11 कोच होंगे. गौरतलब है कि नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Leopard, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 13:59 IST